Story वीडियो कैसे बनाएं Smartphone से। Cartoon वीडियो कैसे बनाएं मोबाइल से | Animation video कैसे बनाएं |

 दोस्तों क्या आप अपने स्मार्टफोन से कार्टून वीडियो बनाना चाहते हो तो इस ब्लॉग में मैं आपको एक ऐसे एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाला हूं। जिसकी सहायता से आप अपने स्मार्टफोन से ही एक बेहतरीन कार्टून वीडियो बना सकते हैं।

मैंने इस सॉफ्टवेयर के थ्रू कुछ कार्टून वीडियोस बनाया हुआ है जोकि डेमो के तौर पर आप देख सकते हैं।



यदि आप भी कुछ इसी तरीके का
Cartoon  वीडियो या फिर स्टोरी वीडियो बनाकर यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग को एक बार पूरा जरूर देखें।

तो चलिए सबसे पहले हम बात करेंगे कार्टून वीडियो बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का यूज करना है किस सॉफ्टवेयर के यूज़ से मैंने इस टाइप का कार्टून वीडियो बनाया हुआ है।

Cartoon video kaise banaen

कार्टून वीडियो बनाने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर अपने फोन में डाउनलोड करना है जो प्ले स्टोर पर आसानी से आपको मिल जाएगा।  सॉफ्टवेयर का नाम है TweenCraft आप Tweencraft से एक प्रोफेशनल कार्टून वीडियो बना सकते हैं।


मैं आपको सिखाऊंगा कैसे आप Tweencraft की मदद से कार्टून वीडियो बनाएंगे।

पहले आपको अपने फोन में कार्टून वीडियो सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर लेना है।

उसके बाद कार्टून वीडियो बनाने के लिए आपके पास एक अच्छी स्क्रिप्ट होनी चाहिए

स्क्रिप्ट के साथ-साथ आपको कितने कैरेक्टर अपने कार्टून वीडियो में चाहिए यह सारा कुछ आप पहले क्लियर कर लीजिए कि आपके  कार्टून वीडियो के अंदर टोटल कितने कैरेक्टर होंगे। 

अपने कैरेक्टर Main  कितने कैरेक्टर फीमेल होंगे कितने कैरेक्टर चिल्ड्रन Hongen सारा कुछ आपको पहले ही अपने स्क्रिप्ट के हिसाब से देख लेना है फिर उसके बाद आपको कार्टून वीडियो बनाने के लिए Tweencraft ऐप को Open कर लेना है।

Tweencraft ऐप ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले इसमें अपना एक Account बनाना है ।

Account बन जाने के बाद अब आपको यहां पर अपनी एक न्यू वीडियो क्रिएट करनी है।

न्यू वीडियो Creat  करने के लिए क्रिएट वीडियो पर क्लिक करना है |


जैसे ही हम क्रिएट वीडियो पर क्लिक करेंगे यहां पर आपसे करैक्टर पूछा जाएगा आप यहां से पहले दो करैक्टर का चयन कर ले उसके बाद Next  के बटन पर क्लिक कर देना है।

अब हमने दो कैरेक्टर सेलेक्ट कर लिया है अगर आपको कुछ और भी करैक्टर चाहिए तो आपको कैरेक्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

कैरेक्टर के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर बहुत सारे फ्री करैक्टर मिल जाएंगे और कुछ Paid करैक्टर तो हमें यहां पर फ्री कैरेक्टर यूज करने हैं शुरुआती दौर में आपको  Paid करैक्टर नहीं लेना है।

आप चाहे तो यहां पर ऐड प्ले करके भी करैक्टर को ओपन कर सकते हैं तो अभी फिलहाल में हम यहां पर दो कलेक्टर लिए हुए हैं।

हमने करैक्टर को सेलेक्ट कर लिया अब हमें यहां पर बैकग्राउंड सेलेक्ट करने होंगे जो आप की स्क्रिप्ट है स्क्रिप्ट के अनुसार आपका बैकग्राउंड जो होने वाला है आप बैकग्राउंड सेलेक्ट कर लें बैकग्राउंड सेट करने के लिए आपको बैकग्राउंड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

बैकग्राउंड के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने फ्री और Paid दोनों बैकग्राउंड्स आ जाएंगे यहां पर आप फ्री का भी यूज कर सकते हैं या फिर आप Aids प्ले करके भी उस Background को आप यूज कर सकते हैं यहां पर आपको बहुत सारे बैकग्राउंड्स मिल जाएंगे जिनका यूज़ Aap कार्टून वीडियो बनाते समय यूज कर सकते हैं।

यदि आपके स्क्रिप्ट के अनुसार बैकग्राउंड नहीं मिलते हैं तो आप ग्रीन स्क्रीन पर या फिर ब्लू स्क्रीन पर कार्टून वीडियो बना सकते हैं।

अभी हमने अपना स्क्रिप्ट के अनुसार बैकग्राउंड और दो कैरेक्टर भी सेलेक्ट कर लिया है।

अगर आप चाहते हैं कैरेक्टर को कुछ डायलॉग देना तो कैसे देंगे तो सबसे पहले आपने किसी भी एक कैरेक्टर को सेलेक्ट करना है जिसे आप डायलॉग देना चाहते हैं।

और उसी Cartoon के ऊपर के साइड में आपको एक माइक का ऑप्शन दिखेगा ऐसे ही आप के प्रत्येक करैक्टर पर माइक का ऑप्शन रहेगा आप इस माइक के ऑप्शन पर क्लिक करके डायलॉग को दे सकते हैं।


किसी भी कैरेक्टर को मूवमेंट देने के लिए आप उसके बॉडी के उस पार्ट को Turn करा सकते हैं यहां पर आपको एक-एक करके धीरे-धीरे पार्ट्स को आपको अप डाउन करना है जैसे आप यहां पर इसको सीख जाओगे तो आप आसानी से कार्टून वीडियो बना सकते हैं।

TweenCraft का एक प्रॉपर वीडियो मेरे युटुब चैनल पर अवेलेबल है आप उस वीडियो को देख सकते हैं।

दोस्तों यदि आप हमारे इस वीडियो को कंप्लीट देखते हैं तो आप Tweebcraft एंड्राइड सॉफ्टवेयर यूज करना प्रॉपर तरीके से सीख जाएंगे।
और आप अच्छे अच्छे स्टोरी वीडियोस कार्टून वीडियोस कॉमेडी वीडियोस बना बना कर यूट्यूब पर अपलोड करके Earning कर सकते हैं।

यदि आपको यूट्यूब चैनल बनाने नहीं आता तो आप यूट्यूब चैनल कैसे Creat करोगे उसके बारे में भी मेरे Channel पर वीडियो है उस वीडियो को Watch कर लीजिए और आप अपना खुद का चैनल बनाकर डॉलर में कमाई करें।

अगर आप ऐसे ही कार्टून वीडियोस कुछ अलग सॉफ्टवेयर के थ्रू बनाना चाहते हैं या फिर आपको TweenCraft थोड़ा मुश्किल लग रहा है | आप सोच रहे हो किसी भी आसान  सॉफ्टवेयर आपको मिले तो आप हमें कमेंट करें मैं आपको बताऊंगा कुछ और सॉफ्टवेयर जहां से आप कार्टून वीडियोस बहुत ही आसानी से बना पाओगे।

यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं 

Instagram  Tweeter  Facbook और YouTube Channel को सब्सक्राइब कर दे सकते हैं।


इस पोस्ट को अपना महत्वपूर्ण समय  देने के लिए धन्यवाद 🙏🙏




Post a Comment

Previous Post Next Post