Paytm Account कैसे बनाये | How to Create Paytm Account Successfully | Paytm अकाउंट कैसे खोलें
हेलो दोस्तों अगर आप Paytm पर Account बनाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें और जो भी Steps बताया जाए उसे फॉलो करें बताए गए स्टेप को Follow करके आप अपना पेटीएम अकाउंट (Paytm Account) सफलता पूर्वक बना पाओगे | दोस्तों जैसा कि हम सब यह जानते हैं कि आज का जमाना पूरी तरीके से Digital हो चुका है आज ज्यादातर काम चाहे वह सरकारी दफ्तर का हो चाहे प्राइवेट चाहे स्कूल का हो चाहे कोचिंग का हो चाहे मार्केट का हो वह ऑनलाइन शिफ्ट हो चुका है | ज्यादातर भुगतान या फिर पेमेंट (payment) ऑनलाइन मेथड से होने लगा है और यह आसान भी है अगर देखा जाए पहले के मुकाबले लोग payment करने के लिए भुगतान करने के लिए घंटो लाइन में लगे रहते थे लेकिन अब जब सब कुछ डिजिटल हो चुका है तो पेमेंट या फिर भुगतान हम क्यों Digital तरीके से ना करें यह सही है हमारे लिए Paytm , Google pay , Phone pay अलग अलग तरीके के ऐप आ चुके हैं जिनसे हम ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं लेकिन ऑनलाइन भुगतान करने के लिए हमारे पास में Bank Account के अलावा इन एप्लीकेशंस पर अकाउंट होना चाहिए या फिर लॉगिन होना चाहिए तो दोस्तों अगर आपके पास एक बैंक अकाउंट है तो आप पेटीएम के थ्रू सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करके पैसे का भुगतान आसानी से कर सकते हैं घंटों लाइन में लगकर गैस सिलेंडर का भुगतान बिजली का भुगतान पानी का भुगतान यह सब आप बिल्कुल आसानी से कर सकोगे तो दोस्तों चलिए हम शुरु करते हैं Steps को जिनसे कि आप एक पेटीएम अकाउंट बना सकोगे अपने मोबाइल फोन में |
Paytm Account कैसे बनाते हैं |
Paytm Account बनाने के लिए आपको कुछ दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आप बिलकुल आसानी से अकाउंट ओपन कर पाओगे या फिर Paytm में लॉगिन हो पाओगे |Step 1.
सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Download Paytm App के बटन पर क्लिक करके पेटीएम ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लेना है |
Step 2.
ऐप इंस्टॉल होने के बाद जब आप इसे पहली बार Open करेंगे तो आपको Left side में Login to Paytm का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएगा जो इस प्रकार होगा |
1. Login
2. Creat New Account
Step 3.
यहां पर आपको क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक कर लेना है |
Step 4.
Creat New Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Enter Mobile Number का ऑप्शन दिखेगा यहां पर आपको मोबाइल नंबर फील कर लेना है उसके बाद Proceed Securely पर क्लिक कर देना है |
Fill Mobile Number |
Step 5.
Proceed Securely पर क्लिक करने के बाद आपको Allow Permission का Option दिखाई देगा इसे आपको Allow कर देना है जैसे ही आप Allow करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर paytm की तरफ से OTP (One Time Password) आएगा आपको OTP फील करके confirm कर लेना है |Step 6.
अब आपके सामने Link Bank Account का ऑप्शन दिखेगा अगर आप Bank अकाउंट लिंक करना चाहते हैं तो Link Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं | अगर आप बैंक अकाउंट लिंक नहीं करना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए Skip बटन पर Click करें |Step 7.
इसके बाद आपके सामने Paytm मोबाइल ऐप को स्क्रीन लॉक से सिक्योर करने का ऑप्शन आएगा अगर आप सिक्योर करना चाहते हैं तो उसे Enable करें अन्यथा Skip कर दें | इसके बाद आपका पेटीएम अकाउंट Successfully बन के तैयार हो जाएगा अगर आप बैंक अकाउंट लिंक किए होंगे तो Payment स्टार्ट हो जाएगा अन्यथा आपको Paytm KYC या फिर Bank Account को लिंक करना पड़ेगा जिससे कि आप सफलतापूर्वक Payment कर पाएंगे |
Thank You So Much For visiting 🙏🙏
Post a Comment